लखनऊ प्राणी उद्यान बना बच्चों के बर्थडे का नया ठिकाना, पार्टी ऑन व्हील्स बनी खास आकर्षण
नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में ‘पार्टी ऑन व्हील्स’ पर मना पोती का जन्मदिन

लखनऊ- 18जनवरी 2026
नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, लखनऊ में बच्चों के जन्मदिन को यादगार बनाने की अनूठी पहल लगातार लोकप्रिय हो रही है। वर्ष 2023 में पुरानी बाल रेल के रिनोवेशन के बाद शुरू की गई “पार्टी ऑन व्हील्स” सुविधा के तहत अब तक कई बच्चे अपना जन्मदिन मना चुके हैं।
इसी क्रम में गोखले मार्ग, लखनऊ निवासी श्री महेश कुमार गुप्ता ने अपनी पोती सान्वी का जन्मदिन मनाने के लिए पार्टी ऑन व्हील्स की बुकिंग कराई। दिनांक 18 जनवरी 2026 को प्राणी उद्यान परिसर में सान्वी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस प्रकार का आयोजन कराने वाला यह प्रदेश का पहला प्राणी उद्यान माना जा रहा है।
प्राणी उद्यान की निदेशक ने बताया कि पार्टी ऑन व्हील्स के माध्यम से बच्चे न सिर्फ केक काटकर जन्मदिन मनाते हैं, बल्कि वन्य जीवों को नजदीक से देखने और उनके बारे में जानने का अवसर भी मिलता है, जिससे बच्चों में अतिरिक्त उत्साह और खुशी देखने को मिलती है।
उन्होंने जानकारी दी कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति प्राणी उद्यान कार्यालय में संपर्क कर मात्र 10 रुपये का फॉर्म भरकर पार्टी ऑन व्हील्स की बुकिंग करा सकता है। इसकी बुकिंग फीस 5100 रुपये निर्धारित है। इसके अलावा प्राणी उद्यान परिसर स्थित कैंटीन एवं फूड कोर्ट से अपनी आवश्यकता के अनुसार भोजन भी बुक कराया जा सकता है।
नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, लखनऊ की ओर से आमजन का सदैव स्वागत करने की बात कही गई है।



