
देहरादून।
सचिवालय एथलेटिक्स एवं फिटनेस क्लब की ओर से शुक्रवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित गंगा एथलेटिक्स ग्राउंड में अष्टम् सचिवालय वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर सचिव संतोष बडोनी उपस्थित रहे। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि उप सचिव खेल एवं युवा कल्याण अजीत सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
एथलेटिक्स मीट में 25 वर्ष से 75 वर्ष तक की आयु के सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अनुशासन, फिटनेस और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के परिणामों में 50+ आयु वर्ग में जीवन सिंह बिष्ट, 40+ आयु वर्ग में आई.पी. सिंह एवं दीपक सिंह बिष्ट, 30+ आयु वर्ग में टिकराज सिंह ने चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं महिला वर्ग 30+ में चंपा कोरंगा और 40+ महिला वर्ग में बिमला आर्य एवं उर्वा रावत विजेता रहीं।
समापन समारोह में अतिथियों ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन कर्मचारियों में स्वस्थ जीवनशैली, टीम भावना और कार्यक्षमता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ललित चंद जोशी, महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, उपाध्यक्ष रीना शाही, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह धींगा, संयुक्त सचिव भुवन जोशी, कार्यालय सचिव सुभाष लोहनी, मीडिया प्रभारी निधि, ऑडिटर प्रमिला टम्टा सहित गोदावरी रावत, विद्या दत्त जोशी, गजपाल सिंह रावत, भूपेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में क्लब सदस्य मौजूद रहे।



