उत्तराखंड

खटीमा को विकास की बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री धामी ने ₹33.36 करोड़ की 9 योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

खटीमा-, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खटीमा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र को विकास की बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कुल ₹33 करोड़ 36 लाख 49 हजार की लागत से नौ विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें जिला विकास प्राधिकरण द्वारा ₹11 करोड़ 27 लाख 50 हजार की लागत से निर्मित हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन का लोकार्पण भी शामिल रहा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नानकमत्ता में बालाजी मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की। साथ ही नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मदेव मंदिर, लोहिया पुल खटीमा के सौंदर्यीकरण व पुनर्निर्माण, देवभूमि धर्मशाला में कक्ष, हॉल और सौंदर्यीकरण कार्य, तथा सोनूखरी-किशनपुर-बरकीडांडी-कैथुला-टुकड़ी मार्ग के हॉटमिक्स सड़क निर्माण की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने खटीमा में नगर पालिका के वार्ड संख्या सात और आठ में ₹48.45 लाख की लागत से निर्मित पेयजल नलकूप, ओवरहेड टैंक और पाइपलाइन कार्यों, नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में ₹490.21 लाख की लागत से राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षक आवासीय भवनों, ₹359.91 लाख की लागत से उपनिरीक्षकों के कार्यालय भवनों तथा ग्राम मझोला में झील से पॉलिगंज की ओर ₹225.62 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने खटीमा क्षेत्र में ₹499.65 लाख की लागत से 300 हैंडपंपों की स्थापना, ₹29.65 लाख की लागत से नवनिर्मित बस अड्डे में महाराणा प्रताप द्वार निर्माण, ₹24.50 लाख की लागत से हाईटेक शौचालय निर्माण तथा ₹95 लाख की लागत से थारू इंटर कॉलेज खटीमा के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मकर संक्रांति और घुघुतिया पर्व के पावन अवसर पर ₹11 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित हाईटेक बस स्टैंड का शुभारंभ पूरे क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है। यह बस स्टेशन परिवहन व्यवस्था को अधिक सुगम और सुव्यवस्थित बनाएगा तथा व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर सृजित कर क्षेत्र के विकास को गति देगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खटीमा के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना के पुनः प्रारंभ होने से तराई क्षेत्र की पेयजल और सिंचाई समस्या के समाधान की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने एम्स के सेटेलाइट सेंटर की स्थापना और खुरपिया में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के माध्यम से क्षेत्रीय विकास को गति देने की बात कही।
कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट और पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने कहा कि हाईटेक बस अड्डा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट था। उन्होंने बस अड्डे का नाम महाराणा प्रताप जी के नाम पर रखने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यों और निर्णयों का देश के अन्य राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, विधायक शिव अरोरा, नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रामेश चंद्र जोशी, नगर पंचायत अध्यक्ष नानकमत्ता प्रेम सिंह टूरना, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, फरजाना बेगम, मंजीत सिंह, जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल, महामंत्री रमेश जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button