उत्तर प्रदेश

गया से अयोध्या तक तीर्थ दर्शन, 19 फरवरी से रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन से पुरी–कोलकाता–गंगासागर यात्रा का मौका, 10 दिन में 8 प्रमुख तीर्थ

लखनऊ, 19जनवरी 2026
देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन की इच्छा रखने वाले यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने एक खास पहल की है। रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से पुरी, कोलकाता और गंगासागर सहित कई प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जा रही है। यह विशेष तीर्थ यात्रा योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से संचालित की जाएगी, जो 18 फरवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक चलेगी। कुल 9 रात और 10 दिन की इस यात्रा में यात्रियों को गया, पुरी, कोणार्क, कोलकाता, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम, वाराणसी और अयोध्या के दर्शन कराए जाएंगे।

यात्रा के प्रमुख आकर्षण
यात्रा के दौरान विष्णुपद मंदिर (गया), पुरी जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, कोलकाता, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम (जसीडीह), काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी) तथा राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और सरयू आरती (अयोध्या) के दर्शन कराए जाएंगे।

सीट और श्रेणी की जानकारी
इस भारत गौरव ट्रेन में कुल 767 बर्थ उपलब्ध हैं। इसमें

  • 2 एसी – 49 सीटें
  • 3 एसी – 70 सीटें
  • स्लीपर क्लास – 648 सीटें शामिल हैं।

उतरने-चढ़ने के प्रमुख स्टेशन
योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी।

पैकेज में शामिल सुविधाएं
पैकेज में ट्रेन यात्रा के साथ नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण तथा श्रेणी के अनुसार होटल में ठहरने की सुविधा शामिल है।

  • पैकेज की कीमत
  • इकोनॉमी (स्लीपर क्लास): ₹19,110 प्रति व्यक्ति, बच्चों (5–11 वर्ष) के लिए ₹17,950
  • स्टैंडर्ड (3 एसी): ₹31,720 प्रति व्यक्ति, बच्चों के लिए ₹30,360
  • कम्फर्ट (2 एसी): ₹41,980 प्रति व्यक्ति, बच्चों के लिए ₹40,350

बुकिंग और भुगतान सुविधा
इस यात्रा में एलटीसी और ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है। बुकिंग पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। इच्छुक यात्री पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय अथवा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।

संपर्क सूत्र
अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर
8287930199, 9236391908, 8287930908, 7302821864, 8285469807, 8287930909 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button