दानिश हत्याकांड: फरार साबिर–रईसा के घर पुलिस की डुगडुगी, धारा 82 का नोटिस चस्पा
एक महीने में सरेंडर करो या होगी कुर्की, दानिश हत्याकांड में फरार दंपती पर पुलिस का शिकंजा

लखनऊ। मो. दानिश हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। गुडंबा थाना पुलिस ने आदिलनगर निवासी वांछित आरोपी साबिर और उसकी पत्नी रईसा बानो के घर बुधवार को डुगडुगी पिटवाकर धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया।
इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नोटिस के माध्यम से दोनों आरोपियों को एक माह के भीतर न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि तय समय सीमा में कोर्ट में हाजिर न होने की स्थिति में आरोपियों के घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक मो. दानिश की हत्या के मामले में दोनों आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद कानून के तहत अगला कदम उठाते हुए धारा 82 की कार्रवाई की गई है।
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों पर जल्द शिकंजा कसने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



