कोहरे ने रोकी रफ्तार: रामपुर घनश्याम के पास हाईवे पर बड़ा हादसा, कई घायल
घने कोहरे में एटा हाईवे पर भीषण टक्कर, 7–8 वाहन आपस में भिड़े

एटा:
जनपद एटा में गुरुवार सुबह घने कोहरे ने एक बड़े सड़क हादसे को जन्म दे दिया। कोतवाली देहात क्षेत्र के रामपुर घनश्याम गांव के पास स्थित हाईवे पर दृश्यता बेहद कम होने के कारण एक के बाद एक 7 से 8 वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहनों के भिड़ने की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस ने राहत की बात बताते हुए कहा कि इस भीषण हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल यातायात को नियंत्रित करते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाने का कार्य शुरू कराया। कुछ समय तक हाईवे पर आवागमन बाधित रहा, जिसे बाद में सुचारु कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि घना कोहरा हादसे का मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है और घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।



