‘गोवंश के हत्यारे किसी भी कीमत पर नहीं बख्शे जाएंगे’ — बिल्हौर में गौवंश अवशेष कांड पर सख्त तेवर

बिल्हौर (कानपुर नगर):
बिल्हौर क्षेत्र में सामने आए गौवंश अवशेष प्रकरण को लेकर सियासी और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है। गोवंश के हत्यारों द्वारा कई गौवंशों को मौत के घाट उतारने का मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने गोहत्या निवारण अधिनियम की गंभीर धाराओं में नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष सहित 10 नामजद और 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
घटनास्थल से कटी हुई खाल, हड्डियां, सिर, पैर और खून से सने अवशेष बरामद होने की बात सामने आई है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। जांच में मृत पशु शव निस्तारण के ठेका लाइसेंस को लेकर भी बड़े खेल की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कस्बे में इस ठेके की जानकारी किसी को नहीं थी, जबकि ठेका कस्बे के बजाय शहर से संचालित किया जा रहा था।
मामले को लेकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने प्रशासन और प्रदेश सरकार से 48 घंटे के भीतर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। विधायक की चेतावनी के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विधायक ने स्पष्ट किया कि यदि मामले को भटकाने या जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया, तो वे सीधे मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे।
प्रेस वार्ता में विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने मांग की कि ठेकेदारों, ऑपरेटरों, परिवहनकर्ताओं और संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि सनातन आस्था, गौ माता की गरिमा और जनस्वास्थ्य की रक्षा हो सके।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



