टेढ़ी पुलिया रिंग रोड पर गैलरी फर्नीचर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

लखनऊ:
टेढ़ी पुलिया रिंग रोड स्थित एक गैलरी फर्नीचर शोरूम में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शोरूम से धुएं का घना गुबार उठता दिखाई दिया, जिसके बाद तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन शोरूम में रखा फर्नीचर और अन्य सामान जलकर काफी नुकसान होने की संभावना है।
पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ है, साथ ही नुकसान का आकलन किया जा रहा है।



