उत्तर प्रदेशराजनीति

कानपुर देहात में प्रभारी मंत्री का बड़ा बयान

‘विकसित भारत जी राम जी’ से गांव-गांव तक पहुंचेगा रोजगार

कानपुर देहात
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद ने शुक्रवार को कानपुर देहात पहुंचकर विकसित भारत जी राम जी मिशन को लेकर प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि गांवों के विकास के बिना देश का समग्र विकास संभव नहीं है।
डॉ. संजय निषाद ने कहा कि भारत मूल रूप से गांवों का देश है। इसी को ध्यान में रखते हुए विकसित भारत मिशन जी राम जी को लागू किया गया है, ताकि गांवों में रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा सकें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हर मजदूर को काम की गारंटी दी जाएगी और समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस मिशन में भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं होगी। पारदर्शिता के साथ मजदूरों तक उनका अधिकार पहुंचेगा। गांवों में बनने वाली हर इमारत में स्थानीय मजदूरों को ही काम मिलेगा, जिससे उन्हें अपने श्रम पर गर्व महसूस होगा।
उन्होंने ब्रिटिश शासन का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौर में लोगों से रोजगार छीना गया था, लेकिन आजादी के बाद और खासकर वर्तमान सरकार के कार्यकाल में रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी जा रही है। विकसित भारत मिशन के जरिए गांव, गरीब और मजदूर को सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया है।
डॉ. संजय निषाद ने कहा कि पहले योजनाओं में भ्रष्टाचार हावी रहता था, लेकिन अब ईमानदारी से योजनाओं का लाभ सीधे मजदूरों तक पहुंचाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत विकसित बने, और जब भारत गांवों का देश है तो गांवों का विकास सबसे जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button