साइबर अपराध से बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

कानपुर
साइबर अपराध से बचाव और डिजिटल जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कानपुर के नवाबगंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस मौके पर कानपुर पुलिस की साइबर जागरूकता टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया की सुरक्षित उपयोगिता और डिजिटल सतर्कता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। नाटक के जरिए बताया गया कि संदिग्ध कॉल, लिंक और मैसेज से कैसे सावधान रहें और किसी भी तरह की साइबर ठगी से बचाव के लिए किन उपायों को अपनाना चाहिए।
पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने कहा कि डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा बेहद जरूरी हो गई है। बच्चों को शुरू से ही सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की जानकारी देना समय की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे इंटरनेट का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।
कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने का संदेश दिया गया।



