IDL क्रिकेट लीग 2026: अंकित सचान के अर्धशतक से जनरल एडमिन की बड़ी जीत
इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स और जनरल एडमिन का जलवा, IDL में रोमांचक मुकाबले

लखनऊ।
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ की ओर से ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग (IDL) 2026 में शनिवार को खेले गए मुकाबलों में रोमांच और शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। दिन के दूसरे मैच में अंकित सचान के बेहतरीन अर्धशतक और गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन के दम पर जनरल एडमिन टीम ने इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स को 89 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया।
दिन का पहला मुकाबला इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स और इलेक्ट्रिक वॉरियर्स ओपी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 173 रन बनाए। कप्तान मनीष झा ने शानदार नेतृत्व करते हुए 49 गेंदों पर नाबाद 76 रन (7 चौके, 2 छक्के) की दमदार पारी खेली। रोहित (23) और सौरभ (17) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
इलेक्ट्रिक वॉरियर्स की ओर से अष्टभुजा सिंह और सूरज सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में इलेक्ट्रिक वॉरियर्स ओपी की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। मिथलेश शाह ने नाबाद 44 रन, प्रेम पासवान ने 36 रन और तारिक हुसैन ने 28 रन बनाए, लेकिन टीम लक्ष्य से पीछे रह गई। इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स की ओर से रोहित ने 2 विकेट चटकाए, जबकि सचिन कुमार, मोहम्मद फिरोज, शशि और सौरभ को 1-1 सफलता मिली। इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स ने यह मुकाबला 14 रनों से जीत लिया।
दिन के दूसरे मैच में जनरल एडमिन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 171 रन बनाए। अंकित सचान ने 45 गेंदों पर 60 रन (6 चौके, 2 छक्के) की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अताउल्लाह ने 39 रन, करन सिंह ने 16 रन और राहुल यादव ने 14 रन जोड़े।
इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स की ओर से नीरज एजाज़, जितेंद्र और दिनेश को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स की टीम जनरल एडमिन के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और मात्र 15.2 ओवरों में 82 रन पर ऑलआउट हो गई। उपवन सिन्हा (17), राकेश कुमार सोनी (14) और सुनील यादव (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।
जनरल एडमिन की ओर से अताउल्लाह और मीनू गंगवार ने 3-3 विकेट झटके, जबकि रंजीत कुमार ने 2 विकेट लिए। मुकलेश मीना और अंकित सचान को 1-1 सफलता मिली। इस तरह जनरल एडमिन ने मुकाबला 89 रनों से अपने नाम किया।



