इंडो-नेपाल सीमा से सटे थाने का एडीजी ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं की सराहना

लखीमपुर खीरी
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में इंडो-नेपाल सीमा से सटी पलिया कोतवाली का एडीजी सुजीत पांडे ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए चल रहे विकास कार्यों पर संतोष जताया।
सुजीत पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पलिया कोतवाली में कांस्टेबलों के लिए बैरक का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जो सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि आने वाले तीन महीनों में 35 से 40 नए कांस्टेबल यहां तैनात किए जाएंगे, जिनका प्रशिक्षण फिलहाल जारी है।
उन्होंने कहा कि नई भर्ती होने वाले पुलिसकर्मियों को बीट पुलिसिंग और थाने की समग्र पुलिसिंग व्यवस्था से जोड़ना पुलिस विभाग की अहम जिम्मेदारी है। इससे न सिर्फ पुलिस बल की संख्या बढ़ेगी, बल्कि पुलिसिंग की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। एडीजी ने इस दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निरंतर प्रयासों और विशेष ध्यान की भी सराहना की।
निरीक्षण के दौरान पलिया कोतवाली के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एडीजी का स्वागत किया और थाने की व्यवस्थाओं व कार्यप्रणाली की जानकारी दी। एडीजी ने सीमावर्ती क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश भी दिए।



