सीएम योगी ने जयंत शाही को दी श्रद्धांजलि अपर महाधिवक्ता विनोद शाही के आवास पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के अलीगंज स्थित उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता विनोद शाही के आवास पहुंचकर उनके दिवंगत पुत्र जयंत शाही को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने जयंत शाही के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम प्रणाम किया।
बताया गया कि जयंत शाही का निधन दिल्ली में लिवर ट्रांसप्लांट के बाद हुआ था। इस दुखद घटना से परिवार में शोक की लहर है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सरकार और पूरा प्रदेश परिवार के साथ खड़ा है।
मुख्यमंत्री की इस संवेदनशील पहल से परिजनों को संबल मिला और उपस्थित लोगों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया।



