इकोटेक-3 पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, 25 हजार का इनामी घायल

सेंट्रल नोएडा |
सेंट्रल नोएडा के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस की सूचना पर थाना इकोटेक-3 पुलिस यामाहा कट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेज रफ्तार में भागने लगा। पीछा करने पर उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई।
खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई।
घायल बदमाश की पहचान दानिश पुत्र नवाब (31 वर्ष) निवासी मोहल्ला रंगमहल, कस्बा शिकारपुर, थाना शिकारपुर, जनपद बुलंदशहर तथा वर्तमान पता ग्राम एम्नाबाद, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। वह थाना इकोटेक-3 में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर UP81 CU 1657) और एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में थाना बिसरख पर पहले से मुकदमा दर्ज है।
पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वह चोरी की नीयत से बंद घरों और फैक्ट्रियों की रेकी कर रहा था। उसने अपने साथियों के साथ पहले भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने और जेल जा चुका होने की बात कबूल की है।
घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है



