कोहरे में भी रेल संचालन सुरक्षित, लखनऊ मंडल पूरी तरह सतर्क
गोरखपुर में संरक्षा सेमिनार, लोको पायलट व स्टेशन स्टाफ को दी गई विशेष काउंसलिंग

लखनऊ, 09 जनवरी।
शीतकालीन मौसम और घने कोहरे के दौरान सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में गोरखपुर रेलवे स्टेशन स्थित एकीकृत क्रू लॉबी में ‘कुहासे के मौसम में सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन संचालन’ विषय पर एक महत्वपूर्ण संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार की अध्यक्षता अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) नीतू ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कन्नौजिया एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) अनिल कुमार श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य लोको निरीक्षक, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर तथा स्टेशन स्टाफ को कोहरे के दौरान सुरक्षित ट्रेन संचालन को लेकर विस्तृत काउंसलिंग दी गई। नीतू ने समपार फाटकों पर तैनात गेटमैनों की सतर्कता, लोको पायलटों की नियमित काउंसलिंग तथा सभी कार्यों में रेलवे बोर्ड की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ मंडल में कोहरे के दौरान ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए ‘फॉग सेफ्टी डिवाइस’ उपलब्ध कराए गए हैं। यह उपकरण लोको पायलटों को सिग्नल, लेवल क्रॉसिंग और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की दूरी की पूर्व जानकारी देते हैं, जिससे ट्रेनें निर्धारित गति बनाए रखते हुए सुरक्षित रूप से चलाई जा रही हैं।
रेल प्रशासन के इन प्रयासों से कोहरे के बावजूद रेल यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित की जा रही है।



