प्रधानी की कुर्सी के लिए खून-खराबे की साजिश
ग्राम प्रधान की हत्या के प्रयास का खुलासा, तीन गिरफ्तार

बस्ती।- जिले में ग्राम प्रधान की हत्या के प्रयास का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। वाल्टरगंज पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि इस साजिश का मास्टरमाइंड ग्राम पंचायत का ही व्यक्ति निकला, जिसने प्रधानी हथियाने के लिए खून-खराबे की पूरी योजना रची थी।
घटना 21 दिसंबर की है, जब ग्राम प्रधान विनोद राजभर पर जानलेवा हमला किया गया था। आरोप है कि पुलिया के पास प्रधान को रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस दौरान एक गोली प्रधान के दाहिने हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ।
प्रधानी के लिए रची गई साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि इस हमले का मास्टरमाइंड ग्राम पंचायत का ही सुखपाल वर्मा है। पुलिस के मुताबिक, सुखपाल वर्मा ने ग्राम प्रधानी पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से वर्तमान प्रधान की हत्या कराने की साजिश रची थी। इतना ही नहीं, वारदात के बाद हत्या का आरोप पूर्व प्रधान पर डालने की भी पूरी तैयारी की गई थी।
3.20 लाख की सुपारी, असलहे बरामद
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि प्रधान की हत्या के लिए 3 लाख 20 हजार रुपये की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से देशी तमंचा, जिंदा कारतूस और सुपारी की रकम में से 5,750 रुपये नकद बरामद किए हैं।
एसपी के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
ग्रामीण राजनीति में प्रधानी के लिए रची गई इस खूनी साजिश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।



