लखनऊ में दर्दनाक हादसा: आग से मची अफरा-तफरी, महिला की जान गई, पति झुलसा
गाजीपुर के फ्लैट में आग, महिला की छत से कूदने पर मौत

लखनऊ।
गाजीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। रविन्द्रपल्ली स्थित रोहतास अपार्टमेंट के एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं।
बताया जा रहा है कि रोहतास अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 74 में रहने वाले परिवार के घर में सुबह करीब सात बजे आग लगी। आग की लपटों और धुएं से घबराकर 45 वर्षीय महिला निदा रिजवी ने छत से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे में महिला के पति अम्मार रिजवी भी झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, फ्लैट में फंसी उनकी पुत्री जारा रिजवी को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने महिला के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।



