उत्तर प्रदेश

रेलवे की अपील: विद्युतीकृत लाइनों के पास पतंग उड़ाना खतरनाक, 25 हजार वोल्ट का खतरा

जनसुरक्षा अलर्ट: रेलवे ट्रैक और ओएचई लाइन के आसपास पतंग न उड़ाएं, हादसों से बचें

लखनऊ , 12जनवरी 2026
रेलवे विद्युतीकृत लाइनों के पास पतंग उड़ाना जानलेवा साबित हो सकता है। इसे लेकर रेल प्रशासन ने आम लोगों, खासकर बच्चों और युवाओं से सतर्क रहने की अपील की है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि रेलवे की ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) लाइनों में करीब 25 हजार वोल्ट का उच्च वोल्टेज प्रवाहित होता है, जिससे पतंग की डोर के संपर्क में आने पर गंभीर हादसा हो सकता है।
रेल प्रशासन के अनुसार रेलवे लाइन, विद्युत तारों और ट्रैक के आसपास पतंग उड़ाना बेहद खतरनाक है। ऐसे मामलों में कई बार करंट की चपेट में आने से जान-माल का नुकसान हो चुका है। प्रशासन ने अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि वे बच्चों को रेलवे क्षेत्र में खेलने या पतंग उड़ाने से रोकें।
इसके साथ ही लोगों से रेलवे ट्रैक पर बैठने, चलने या मोबाइल व हेडफोन का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है। रेलवे परिसर के आसपास किसी भी तरह के खेल, आयोजन या समारोह आयोजित न करने की भी अपील की गई है। ट्रैक पार करने के लिए केवल फुट ओवर ब्रिज या अधिकृत समपार फाटक का ही उपयोग करने को कहा गया है।
रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अपील पूरी तरह जनहित और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है। नागरिकों के सहयोग से ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। प्रशासन का कहना है कि थोड़ी सी सावधानी से बड़ा जीवन बचाया जा सकता है और सुरक्षित भारत के निर्माण में सभी की सहभागिता जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button