25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान पुलिस पर की थी फायरिंग, तमंचा व चोरी की बाइक बरामद

गोंडा-
गोंडा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी शातिर बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ बीती रात संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान हुई।
पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, 40 हजार रुपये नकद, चांदी के आभूषण, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। उन्होंने इस सफलता के लिए पुलिस और एसओजी टीम की सराहना की।



