चोरी के आरोपी से मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में घायल बदमाश गिरफ्तार
फिरोजाबाद में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित था अभियुक्त

फिरोजाबाद
रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस और शातिर चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश की पहचान औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के लहोखर निवासी ऋषभ पुत्र राजबहादुर के रूप में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, रामगढ़ थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 23/26 और 41/26 (धारा 331(4), 305 बीएनएस) से जुड़ी चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ फिरोजाबाद और औरैया के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
पुलिस को सूचना मिली थी कि लालपुर मंडी के पास पटेल कारखाना के पीछे एक संदिग्ध व्यक्ति अपने साथियों का इंतजार कर रहा है और किसी बड़ी वारदात की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। खुद को घिरा देख अभियुक्त ने पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और मौके से दबोच लिया गया।
चोरी का माल और हथियार बरामद
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 2 बिछुए, 2 तोड़िया, 2 अंगूठी, 2400 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इसके साथ ही एक अवैध तमंचा (315 बोर), एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक लोहे की रॉड भी जब्त की गई है।
पूछताछ में कबूली वारदातें
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर 5 जनवरी और 9 जनवरी 2026 को रामगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस का कहना है कि फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
पुलिस टीम को मिली सफलता
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे, उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह, तरुण अहलावत, रोहित तोमर, आदित्य चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय चोरी करने वाले गिरोहों में हड़कंप मच गया है।



