उत्तर प्रदेश

माघ मेला-2026: प्रयाग जंक्शन व फाफामऊ स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और भीड़ प्रबंधन का रेलवे ने किया निरीक्षण

माघ मेला में भीड़ से निपटने की तैयारी तेज, प्रयाग-फाफामऊ सहित प्रमुख स्टेशनों पर 278 अतिरिक्त कर्मी तैनात

लखनऊ/प्रयागराज। माघ मेला-2026 के दौरान प्रमुख स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक शूरवीर सिंह चौहान ने बुधवार को प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराना तथा भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा करना रहा।
निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, होल्डिंग एरिया, प्रवेश-निकास मार्ग, अतिरिक्त टिकट काउंटर, कैटरिंग स्टॉल, मोबाइल अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम (M-UTS), प्लेटफॉर्म की स्थिति, फूड वैन, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर (ICC) और आपातकालीन प्रबंधन व्यवस्थाओं की भी गहन समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाओं पर लगातार निगरानी रखी जाए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भीड़ नियंत्रण, स्पष्ट संकेतक बोर्ड, प्रभावी उद्घोषणा प्रणाली, चिकित्सा सुविधाओं और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, बच्चों और दिव्यांग यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता देने के निर्देश दिए गए।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि माघ मेला के दौरान यात्रियों की संभावित अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, वाराणसी, अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम सहित प्रमुख स्टेशनों पर 278 अतिरिक्त वाणिज्य कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों की तैनाती की गई है। स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर लगातार गश्त, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और ICC के माध्यम से रियल-टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की गई है।
इस दौरान प्रयाग जंक्शन स्थित इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में रेलवे और सिविल प्रशासन के बीच समन्वय बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, आपातकालीन स्थिति से निपटने, चिकित्सा सहायता और त्वरित निर्णय प्रणाली को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई।
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं का सहयोगात्मक उपयोग करें और भीड़ प्रबंधन से संबंधित निर्देशों का पालन करें, ताकि माघ मेला-2026 के दौरान सभी श्रद्धालु सुरक्षित और सुखद यात्रा कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button