ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: युवक की हत्या कर शव जलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए युवक की हत्या कर शव जलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहचान और सबूत मिटाने के इरादे से आरोपियों ने शव को आग के हवाले कर दिया था।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सचिन तिवारी के रूप में हुई है। वह नगराम थाना क्षेत्र के टिकरा जुगरात गांव का निवासी था। बीते 9 जनवरी 2026 को सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत भागरथी एन्क्लेव के पास एक जला हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी और मृतक का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों निहाल वाल्मीकि और करण वाल्मीकि को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या कर शव को जलाने की बात स्वीकार की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने वारदात के बाद पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव को जला दिया था।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर हत्या के पीछे की वजह की गहन जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।



