विकासनगर में युवक ने कमरे में बंद होकर गोली मारकर की आत्महत्या, फॉरेंसिक जांच जारी
कमरे के भीतर गूंजी गोली, जौनपुर के युवक की संदिग्ध हालात में मौत

लखनऊ ,15जनवरी 2026
विकासनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-एल में गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक के कमरे में बंद होने की सूचना डायल-112 के माध्यम से पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही थाना विकासनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे पुलिस बल की सहायता से खोला गया।
अंदर एक युवक बेसुध हालत में पड़ा मिला। पुलिस द्वारा उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान प्रद्युम्न पाठक उर्फ पीयूष पाठक (उम्र लगभग 36 वर्ष) पुत्र अनिरुद्ध पाठक, निवासी ग्राम परसथ, पोस्ट बेलवा बाजार, थाना मड़ियाहूं, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पर मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्यों का संकलन कराया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला गोली मारकर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से एक रिवॉल्वर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है, जिसे फॉरेंसिक टीम द्वारा सील कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।



