प्रयागराज रेलवे क्षेत्र का डीजी आरपीएफ ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था पर दिया जोर
प्रयागराज।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महानिदेशक सोनाली मिश्रा ने शुक्रवार को प्रयाग रेलवे क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश व निकास द्वार सहित यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े इंतजामों का गहनता से जायजा लिया।
महानिदेशक ने सीसीटीवी निगरानी प्रणाली और नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया। ICC कंट्रोल सेंटर में उन्होंने लाइव मॉनिटरिंग, भीड़ प्रबंधन व्यवस्था, आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र और विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी रखी जाए और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो।
सोनाली मिश्रा ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा आरपीएफ की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आरपीएफ कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, सतर्कता और मानवीय दृष्टिकोण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ रेलवे और आरपीएफ अधिकारी भी मौजूद रहे।
