उत्तर प्रदेश

युवक-युवती ने रेलवे ट्रैक पर दी जान

आलमनगर स्टेशन के पास डाउन लाइन पर मिले दोनों के शव, आधार कार्ड से हुई पहचान

लखनऊ | राजधानी लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। राजाजीपुरम इलाके में रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आधार कार्ड से हुई पहचान
तालकटोरा थाना प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि आलमनगर स्टेशन के पास रेलवे जलालपुर फाटक (डाउन लाइन) पर युवक-युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मौके से मिले आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान सूर्यकांत (40 वर्ष) और युवती की पहचान दीपाली (25 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों लखनऊ के निवासी थे।
प्राइवेट ऑफिस में साथ करते थे काम
पुलिस के अनुसार दोनों एक ही प्राइवेट ऑफिस में कार्यरत थे। थाना सुशांत गोल्फ सिटी से मिली जानकारी में सामने आया है कि युवती की गुमशुदगी दो दिन पहले दर्ज कराई गई थी।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक पहले से विवाहित था, जबकि युवती अविवाहित थी। दोनों के बीच आपसी संबंध की भी जांच की जा रही है।
परिजनों को दी गई सूचना
पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।
थाना प्रभारी के मुताबिक, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button