अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग 2026 का आगाज, पहले ही दिन रोमांचक मुकाबले

लखनऊ, 10 जनवरी 2026।
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में शनिवार से अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग (आईडीएल) 2026 की शुरुआत हो गई। ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने किया। उन्होंने सभी 10 टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
उद्घाटन अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि खेल केवल जीत-हार तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह टीम भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली का अहम हिस्सा है। मैदान पर होने वाली स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर्मचारियों को कार्यक्षेत्र की चुनौतियों से निपटने की ऊर्जा और प्रेरणा देती है।
दो पूल में बंटी 10 टीमें
टूर्नामेंट में रेलवे के विभिन्न विभागों की कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो पूल में बांटा गया है।
पूल-ए में सिक्योरिटी हंटर्स, इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स, मैकेनिकल मावेरिक्स, ट्रैक्शन टाइगर्स और इलेक्ट्रिक वॉरियर्स (ओपी) शामिल हैं।
पूल-बी में कमर्शियल चैलेंजर्स, इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स, सिग्नल टावर, ऑपरेटिंग एवेंजर्स और जनरल एडमिन की टीमें खेल रही हैं।
उद्घाटन मैच में एडीआरएम (इंफ्रा) विजयी
शुभारंभ समारोह के मौके पर एडीआरएम (ऑपरेशन) और एडीआरएम (इंफ्रा) टीमों के बीच 8-8 ओवर का मैत्री मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एडीआरएम (ऑपरेशन) ने 64 रन बनाए, जिसमें अंबर प्रताप सिंह ने 40 रनों की पारी खेली। जवाब में एडीआरएम (इंफ्रा) की टीम ने 65 रन बनाकर मैच जीत लिया। भुवनेश सिंह ने 18 और प्रदीप ने 17 रन बनाए।
पहला लीग मुकाबला कमर्शियल चैलेंजर्स के नाम
आईडीएल 2026 का पहला लीग मैच ऑपरेटिंग एवेंजर्स और कमर्शियल चैलेंजर्स के बीच खेला गया। कमर्शियल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट खोए 158 रन बनाए। अंबर प्रताप सिंह (71) और विशाल पांडे (72) ने नाबाद शानदार पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑपरेटिंग एवेंजर्स की टीम 143 रन ही बना सकी और मुकाबला 15 रनों से हार गई।
कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) नीतू, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं क्रीड़ा अधिकारी राहुल यादव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और यूनियन प्रतिनिधि मौजूद रहे।



