नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में उमड़ा रिकॉर्ड जनसैलाब
एक ही दिन में 14,684 दर्शकों ने किया भ्रमण

लखनऊ, 11जनवरी2026
लखनऊ– नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में रविवार को दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही चिड़ियाघर में प्रवेश करने वाले लोगों का तांता लग गया, जो देर शाम तक जारी रहा। प्राणि उद्यान प्रशासन के अनुसार, एक ही दिन में कुल 14,684 दर्शकों ने चिड़ियाघर का भ्रमण किया। नए साल के 10 दिन बीत जाने के बाद भी लगातार बढ़ रही भीड़ से साफ है कि चिड़ियाघर लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।
बच्चों की चहलकदमी से गुलजार रहा चिड़ियाघर
रविवार को करीब 2000 बच्चों ने चिड़ियाघर का भ्रमण किया। बच्चों ने खास तौर पर चिल्ड्रन पार्क में लगे नए झूलों का जमकर आनंद उठाया। अभिभावकों के साथ आए बच्चों में बाल रेल की सवारी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। बाल रेल स्टेशन पर लंबी कतारें लगी रहीं।
व्यवस्थाओं की जमकर हुई सराहना
भीड़ को देखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए थे।
- कैंटीन और फूड कोर्ट में दर्शकों ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया।
- शौचालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसकी दर्शकों ने खुले दिल से सराहना की।
- भीड़ के दौरान 10 बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए, लेकिन सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से सभी बच्चों को कुछ ही समय में उनके माता-पिता से सुरक्षित मिला दिया गया। इससे अभिभावकों ने राहत की सांस ली और सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया।
पार्किंग और टिकट व्यवस्था रही दुरुस्त
प्राणि उद्यान के दोनों प्रवेश द्वारों पर स्थित पार्किंग पूरी तरह भरी रही, लेकिन व्यवस्था सुचारु बनी रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नरही स्थित मुख्य द्वार पर 5 टिकट काउंटर और डालीबाग गेट पर 3 काउंटर, कुल 13 टिकट काउंटर संचालित किए गए। सभी कर्मचारी वर्दी में तैनात रहे।
सेल्फी प्वाइंट और मॉडल बने आकर्षण
डालीबाग गेट संख्या-2 पर बने सेल्फी प्वाइंट पर दर्शकों ने जमकर फोटो खिंचवाई। एंट्री प्लाजा में बने झरने और बैठने की बेहतर व्यवस्था को भी लोगों ने सराहा। इसके अलावा दर्शकों ने बब्बर शेर, जिराफ, जेब्रा, टाइगर, गैंडा, भालू और हिरन के मॉडल के साथ भी तस्वीरें लीं।
बेहतर सुविधाओं से बढ़ रहा आकर्षण
प्राणि उद्यान निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि दर्शकों की लगातार बढ़ती संख्या का मुख्य कारण चिड़ियाघर में विकसित की गई नई सुविधाएं, उच्च स्तरीय साफ-सफाई और बेहतर रखरखाव है। उन्होंने सभी दर्शकों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।
नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान एक बार फिर साबित कर रहा है कि बेहतर व्यवस्थाएं और साफ-सुथरा माहौल हो, तो शहरवासी बड़ी संख्या में परिवार के साथ मनोरंजन के लिए निकलते हैं।



