विराट–शुभमन के अर्धशतक, भारत ने पहला वनडे चार विकेट से जीता
जैमीसन ने झटके चार विकेट, सीरीज में भारत को बढ़त

वडोदरा। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट से जीत दर्ज कर ली। वडोदरा में खेले गए इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। जीत के नायक रहे विराट कोहली और शुभमन गिल, जिन्होंने अहम मौकों पर अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 300 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। कीवी बल्लेबाजों ने बीच के ओवरों में रन गति बनाए रखी और भारतीय गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी।
जैमीसन की धार, फिर भी भारत भारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत संतुलित रही। हालांकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटककर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। इसके बावजूद विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को संभालते हुए अर्धशतक जमाए और जीत की नींव रखी।
मध्यक्रम के योगदान और अंत में सूझबूझ भरे खेल की बदौलत भारत ने लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया।
सीरीज में भारत को बढ़त
इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले ही मुकाबले में भारत के आत्मविश्वास से भरे प्रदर्शन ने साफ कर दिया है कि टीम सीरीज को लेकर पूरी तरह तैयार और आक्रामक तेवर में है।
अब निगाहें अगले वनडे पर टिकी हैं, जहां न्यूजीलैंड की टीम वापसी की कोशिश करेगी, जबकि भारत बढ़त को और मजबूत करने



