उत्तर प्रदेश

उन्नाव पहुंचे आईजी किरण एस, पुलिस व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की समीक्षा, ‘जीवन वाहिनी’ को दिखाई हरी झंडी

उन्नाव

लखनऊ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) किरण एस बुधवार को उन्नाव जनपद पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक तैयारियों को लेकर व्यापक निरीक्षण और समीक्षा बैठक की। आईजी के आगमन पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
आईजी किरण एस ने सबसे पहले पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैरक, मेस, शस्त्रागार और विभिन्न कार्यालयों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली, अनुशासन और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन किसी भी जनपद की रीढ़ होती है, इसलिए यहां की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त और सुव्यवस्थित होनी चाहिए।
आईजी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुलिसकर्मियों की समस्याओं का समय रहते समाधान किया जाए, ताकि वे बिना किसी दबाव के बेहतर ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। इसके बाद उन्होंने 10 अपाचे मोटरसाइकिलों से लैस “जीवन वाहिनी” दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बाइक दस्ता जिले में त्वरित पुलिस सहायता, आपात स्थिति में तत्काल पहुंच और अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाएगा।
आईजी किरण एस ने कहा कि आधुनिक संसाधनों के उपयोग से पुलिस को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है, जिससे आम जनता को सुरक्षा का भरोसा मिल सके। उन्होंने पुलिस लाइन स्थित “नन्हे फरिश्ते केंद्र” का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों से बातचीत की और उन्हें चॉकलेट व टॉफियां बांटीं। उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह महिला और बच्चों से जुड़े मामलों में पुलिस के मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाता है।
इसके बाद आईजी ने जिले में महिला संबंधी आपराधिक घटनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि महिलाओं से जुड़े मामलों में त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पीड़िताओं को तत्काल न्याय दिलाने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आईजी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button