गुडंबा पुलिस की ईमानदारी आई सामने, खोया पर्स सकुशल लौटाया

लखनऊ।
एक बार फिर लखनऊ पुलिस की मानवता और ईमानदारी सामने आई है। थाना गुडंबा क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों ने एक अनजान व्यक्ति का खोया हुआ पर्स पूरी ईमानदारी के साथ उसके मालिक तक पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक प्रभतेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में चेकिंग कर रही गुडंबा पुलिस को एक व्यक्ति ने सड़क पर मिला पर्स सौंपा। पर्स मिलने के बाद मौके पर मौजूद उप निरीक्षक जिलाजीत यादव ने उसमें रखे दस्तावेजों की मदद से पर्स मालिक का मोबाइल नंबर निकाला और तत्काल उससे संपर्क किया। सूचना मिलने पर पर्स मालिक थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे उसका पर्स सकुशल वापस कर दिया। अपना खोया हुआ पर्स वापस पाकर व्यक्ति ने उप निरीक्षक जिलाजीत यादव की जमकर प्रशंसा की और लखनऊ पुलिस की ईमानदारी की सराहना की।
इस मानवीय पहल से क्षेत्र में पुलिस की सकारात्मक छवि और अधिक मजबूत हुई है।



