धर्म परिवर्तन व यौन शोषण का आरोपी 50 हजार का इनामी डॉक्टर रमीज गिरफ्तार
अदालत में सरेंडर करने से पहले इंस्पेक्टर चौक की टीम ने दबोचा

लखनऊ, 9जनवरी 2026
लखनऊ। केजीएमयू की छात्रा से यौन शोषण और धर्म परिवर्तन कराने के गंभीर आरोपों में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी डॉक्टर रमीज उर्फ रमीज उद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय की टीम ने शुक्रवार को उसे उस समय धर दबोचा, जब वह अदालत में सरेंडर करने की तैयारी में था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी डॉक्टर लंबे समय से फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई थीं, लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। इस पर पुलिस अधिकारियों ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि केजीएमयू में एमडी पैथोलॉजी की पढ़ाई कर रही पीड़ित छात्रा ने 23 दिसंबर 2025 को चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि सीनियर डॉक्टर रमीज ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए, गर्भपात कराया और धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी एक महिला डॉक्टर का धर्म परिवर्तन कराकर उससे शादी कर चुका है।
पुलिस ने उस महिला से संपर्क कर मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए, जिसमें धर्म परिवर्तन की पुष्टि हुई। मामले में आरोपी के पिता सलाउद्दीन (निवासी उत्तराखंड), मां खतीजा, पीलीभीत निवासी निकाह कराने वाले काजी सैयद जाहिद हसन और गवाह शारिक खान के नाम भी सामने आए। पुलिस ने पहले ही आरोपी के माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपी फरार चल रहा था।
डीसीपी के अनुसार शुक्रवार को जैसे ही सूचना मिली कि आरोपी अदालत में सरेंडर करने आ रहा है, इंस्पेक्टर चौक की टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।



